MP News: कांग्रेस नेता मुकेश का विवादित बयान, बोले ‘बाबा बागेश्वर को नहीं है सनातन का ज्ञान’, बीजेपी ने किया पलटवार

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: February 18, 2025

मध्यप्रदेश में बाबा बागेश्वर के खिलाफ कांग्रेस नेता मुकेश नायक के विवादित बयानों के बाद राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने आरोप लगाया कि बाबा बागेश्वर को सनातन धर्म का सही ज्ञान नहीं है और वे भगवद गीता का सही ढंग से पाठ भी नहीं करते। इसके अलावा, उन्होंने बाबा के खिलाफ अपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए यह भी कहा कि बाबा ने कुंभ मेला में हुई दुर्घटनाओं और लोगों की मौत पर अनादरपूर्ण टिप्पणी की थी।

इस बयान के बाद बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलुजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि कांग्रेस नेता न केवल संतों और कथावाचकों का अपमान कर रहे हैं, बल्कि वे उन नेताओं की भी आलोचना कर रहे हैं जो बागेश्वर धाम से आशीर्वाद लेने जाते हैं, जैसे कमलनाथ, अरुण यादव, जयवर्धन सिंह, सज्जन वर्मा और आलोक चतुर्वेदी। सलुजा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राजनीतिक लाभ के लिए बाबा से आशीर्वाद लेते हैं, लेकिन विरोधियों पर निशाना साधने में भी वे पीछे नहीं हटते।

बीजेपी ने कांग्रेस से आग्रह किया है कि वे अपने मीडिया प्रभारी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें, उन्हें उनके पद से हटा दें और सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। इस विवाद ने मध्यप्रदेश की राजनीतिक गर्मी को बढ़ा दिया है और दोनों प्रमुख दलों के बीच तीखी बयानबाजी का माहौल बना दिया है।