MP News: बच्चों की बल्ले-बल्ले, 1 मई से 15 जून तक स्कूल रहेंगे बंद

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने सत्र 2025-26 के लिए स्कूलों की छुट्टियों का शेड्यूल जारी किया है। छात्रों की गर्मी की छुट्टियां 1 मई से 15 जून और शिक्षकों की 1 से 31 मई 2025 तक रहेंगी।

Abhishek Singh
Published:

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए सभी स्कूलों में छुट्टियों की तारीखों की आधिकारिक घोषणा कर दी है। जारी आदेश के अनुसार, इस वर्ष छात्रों और शिक्षकों को तय समयावधि में ग्रीष्मकालीन, दशहरा, दीपावली और शीतकालीन अवकाश मिलेंगे।

छात्रों के लिए गर्मी की छुट्टियां 1 मई से 15 जून 2025 तक रहेंगी, जबकि शिक्षकों को यह अवकाश 1 मई से 31 मई 2025 तक मिलेगा।

दशहरे के मौके पर छात्रों और शिक्षकों दोनों को 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर 2025 तक अवकाश मिलेगा। दीपावली की छुट्टियां 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2025 तक रहेंगी, जो सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों पर लागू होंगी। साल के अंत में शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक निर्धारित किया गया है।