MP News: ग्रामीणों के बीच ज़मीन पर बैठे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, समस्याएं सुनीं और तुरंत दिए समाधान के निर्देश

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ‘बस्ती गांव चले अभियान’ के तहत कटनी के घगरी कलां गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से संवाद किया। उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी ली और लोगों को उनका लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।

Abhishek Singh
Published:

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने गुरुवार को ‘बस्ती गांव चले अभियान’ के अंतर्गत कटनी जिले के घगरी कलां गांव का भ्रमण किया। आदिवासी बस्ती में चौपाल लगाकर उन्होंने ज़मीन पर बैठकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं—जैसे आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्ट्रीट वेंडर योजना और उज्जवला योजना—की स्थिति की जानकारी ली और ग्रामीणों को इनका अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं खुलकर सामने रखीं, जिनमें पानी की किल्लत सबसे प्रमुख रही। इस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए मौके पर ही पीएचई विभाग के अधिकारियों से फोन पर बातचीत की और उन्हें पानी की समस्या के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि गर्मियों में किसी भी गांव को पानी की दिक्कत नहीं झेलनी चाहिए। साथ ही, अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय टीम गांव का शीघ्र निरीक्षण कर स्थिति का मूल्यांकन करे और समाधान की दिशा में कार्रवाई शुरू करे।

चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने अवैध शराब बिक्री और अन्य अनैतिक गतिविधियों को लेकर चिंता जताई। इस पर वीडी शर्मा ने तत्काल थाना प्रभारी से फोन पर संपर्क कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने दोटूक कहा कि भाजपा शासन में ऐसी गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई अधिकारी जनहित के कार्यों में लापरवाही बरतता है या जिम्मेदारियों से पीछे हटता है, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई तय है।