MP News : ‘विधायक कप’ के लिए प्रत्येक विधानसभा में 1 लाख रूपये की राशि व्यय की जाएगी

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: July 20, 2023

इंदौर। मध्यप्रदेश में अभी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। एक तरफ मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार सभी वर्ग को साधने के लिए कई बड़ी योजनाएं लेकर आ रही है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे है। वह भी आए दिन लोगों के बीच पहुंच रहे हैं और बड़े-बड़े दावे करते नजर आ रहे हैं।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी जिलों में पहुंच रहे हैं और लोगों के बीच पहुंचकर उनसे मुलाकात भी कर रहे हैं। प्रदेश में भाजपा विकास पर्व चला रही है अभी पिछले दिनों ही इसकी शुरुआत हुई है जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभी जिलों में पहुंच रहे हैं और लोगों से मिल रहे हैं।

सीएम शिवराज सिंह की मंशानुसार खेल गतिविधियों के व्यापक प्रचार-प्रसार और खेलों में जन-प्रतिनिधियों के माध्यम से युवाओं को सहभागी बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 27 जुलाई से 13 अगस्त 2023 के मध्य ‘विधायक कप’ खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। विधायक कप के अंतर्गत संबंधित विधानसभा क्षेत्र के विधायक की अनुशंसा अनुसार कबड्डी, खो-खो, कुश्ती, बॉक्सिंग, जूडो, हॉकी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल एवं टेबल-टेनिस में से जो भी खेल उस क्षेत्र में प्रचलित हों, उनमें से एक खेल का चयन कर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस पर प्रत्येक विधानसभा में एक लाख रूपये की राशि व्यय की जायेगी।