MP Election 2023: टिकट न मिलने पर आप कार्यकर्ताओं ने मचाया बवाल, एक दूसरे पर फेंकी कुर्सियां

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: October 24, 2023

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में करीबन एक महीना ही बचा है। जिसको लेकर जोरों शोरों से तैयारी चल रही है। 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे वहीं 3 दिसंबर को नतीजे सामने आएंगे। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा दोनों ही मुख्य पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं अब नामांकन दाखिल करने की तैयारी चल रही है। टिकट बंटवारे में आम आदमी पार्टी काफी सुस्त है।

आम आदमी पार्टी ने कटनी जिले के चार विधानसभा सीटों में से मात्र कटनी मुड़वारा सीट से ही प्रत्याशी की घोषणा की है। अन्य तीन विधानसभा सीटों पर अभी प्रत्याशियों की घोषणा करना बचा है। दावेदारों को लगा था कि पार्टी सभी सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

इसको लेकर आज आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में कुर्सी की तोड़फोड़ की, कपड़े फाड़े और जमकर नारेबाजी की। वहीं, पार्टी के जिला अध्यक्ष और कटनी मुड़वारा विधानसभा से उम्मीदवार सुनील मिश्रा ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कार्यालय में नारेबाजी की।