MP Election : बीजेपी की सूची में खूब चली कैंची, 3 मंत्रियों सहित इन 28 विधायकों के कटे टिकट

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: October 21, 2023

MP Election 2023 : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा शनिवार को 92 प्रत्याशियों की पांचवी सूची जारी की गई जिसमें कई बड़े नाम शामिल किए गए हैं, हालांकि सूची में कई विधायकों की टिकट भी काटे हैं। उनकी जगह नए उम्मीदवारों को मैदान में उतर गया है।


भाजपा की सूची जारी होने के बाद विरोध भी तेज हो गया है। अब तक प्रदेशभर से ऐसे कई वीडियो सामने आ चुके हैं, जिसमें भाजपा कार्यकर्ता अपने उम्मीदवार को टिकट न मिलने से इतने ज्यादा नाराज है कि भाजपा कार्यालय में जमकर हंगामा का करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि, बीजेपी ने अपनी लिस्ट में 3 मंत्रियों सहित 28 विधायकों के टिकट काट दिए हैं।

इनके कटे टिकट

नाम          शहर

सीताराम-विजयपुर
ओपीएस भदौरिया(मंत्री)-मेहगांव
रक्षा सिरौनिया-भांडेर
यशोधरा राजे सिंधिया(मंत्री)-शिवपुरी
राजेश प्रजापति-चंदला
पुरुषोत्तम लाल तंतुवाय-हटा
श्यामलाल द्विवेदी त्योंथर
पंचूलाल प्रजापति-मनगंवा
अमर सिंह-चितरंगी
रामलल्लू वैश्य-सिंगरौली
सुभाष रामचरित्र-देवसर
नं​दिनी मरावी-सिहोरा
सुमित्रा कास्डेकर-नेपानगर
सुलोचना रावत-जोबट
आकाश विजयवर्गीय-इंदौर 3
पारस जैन-उज्जैन उत्तर
दिलीप मकवाना-रतलाम ग्रामीण
देवीलाल धाकड़-गरोठ
देवीसिंह सैय्याम-मंडला
गौरीशंकर बिसेन(मंत्री)-बालाघाट
लीना जैन-​बासौदा
राजश्री -शमशाबाद
रघुनाथ मालवीय-आष्टा
राज्यवर्धन सिंह-नरसिंहगढ़
कुंवरजी कोठार-सारंगपुर
पहाड़ सिंह कन्नौज-बागली
देवेंद्र वर्मा-खंडवा
राम दांगोरे-पंधाना