MP Election : BJP ने जारी की आखिरी लिस्ट, गुना और विदिशा से इन्हें दिया टिकट

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: October 29, 2023

MP BJP Candidates List : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपनी आखिरी लिस्ट जारी कर दी गई है, जिसमें गुना और विदिशा के टिकट जारी किए गए हैं। बता दें कि, गुना से पन्ना लाल शाक्य और विदिशा से मुकेश टंडन को टिकट दिया गया है।


इससे पहले भारतीय जनता पार्टी द्वारा पांच सूची के माध्यम से 228 प्रत्याशियों को टिकट दिए गए थे। अब रविवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपनी छठवीं और आखिरी सूची जारी करते हुए पूरे 230 उम्मीदवार पूरे कर दिया है कांग्रेस द्वारा पहले ही तीन सूची के माध्यम से 230 उम्मीदवार घोषित कर दिए गए हैं।


बता दें कि गुना में कांग्रेस पंकज कनेरिया को टिकट दिया और बीजेपी के पन्ना लाल का इन्हीं से मुकाबला है. वहीं, मुकेश टंडन के सामने विदिशा में कांग्रेस के शशांक भार्गव होंगे। इसी के साथ सिंधिया का चुनाव लड़ने का कयास भी दूर हो चुका है यह माना जा सकता है कि सिंधिया चुनाव नहीं लड़ेंगे।