MP Election 2023: क्या लाड़ली बहना योजना दिखा पाएगी असर? मिल रहे CM शिवराज की दमदार वापसी के संकेत!

bhawna_ghamasan
Published:

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान हुआ। अब सभी पार्टियों को 3 दिसंबर का इंतजार है, क्योंकि इस दिन नतीजे सामने आएंगे। मतदान के बाद से ही मुख्य पार्टी भाजपा और कांग्रेस अपनी जीत के दावे करती नजर आ रही है।

इसके चलते मतदान के ठीक चार दिन बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खाद वितरण को लेकर एक बैठक की जिसमें अधिकारियों को खाद वितरण सुनिश्चित करने के लिए निर्देश भी दिए। अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि 17 से 20 नवंबर तक आखिर शिवराज कहां थे? तो हम आपको बता देते हैं, कि उन्होंने इन दिनों में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ मंथन किया। फिर मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में 140 सीटें जीतकर सरकार बनाने का दावा भी कर दिया।

आपको बता दे लाडली बहन योजना का प्रभाव मतदान पर साफ दिखाई दिया। इसके आधार पर शिवराज ने 140 सीटें जीतने का दावा किया है। कहीं ना कहीं लाडली बहना योजना ने गेम चेंजर का काम किया। प्रदेश सरकार इस योजना में प्रदेश की 1.31 करोड़ महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए खाते में देती है। योजना का प्रभाव है कि करीब 145 सीटों पर 75% से अधिक महिलाओं ने मतदान दिया।