MP Election 2023: आचार संहिता लगने से पहले आखिर क्यों चुनाव आयोग पहुंच रही शिकायतें? सामने आई ये वजह

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव पास आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे सरकार अपनी तैयारी में जुट गई है। सरकार द्वारा आचार संहिता लगने से पहले जो तबादले किए जा रहे हैं उन्हें लेकर शिकायतें अब निर्वाचन आयोग तक पहुंचने लगी है।

लगभग हर दिन अलग-अलग संभाग के अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं। जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह ने आयोग से शिकायत कर तबादले पर रोक लगाने की मांग रखी है। इसके अलावा भाजपा पदाधिकारी ने कालापीपल से कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी के भाई हितेश चौधरी को चुनावी कार्य में संलग्न किए जाने पर आपत्ति जताते हुए उन्हें हटाने की मांग भी रखी है।

जानकारी के अनुसार अगले हफ्ते में कभी भी विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लग सकती है, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सी विजिल ऐप से आचार संहिता की उल्लघंन पर नजर रखी जाएगी। दरअसल, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 में चुनाव संबंधी शिकायत के लिए सी विजिल ऐप नाम का ऐप तैयार करवाया गया है। इसके माध्यम से कोई भी नागरिक आचार संहिता की उल्लंघन संबंधी किसी भी घटना का फोटो वीडियो तैयार कर अपनी शिकायत भेज सकता है।

MP Election 2023: आचार संहिता लगने से पहले आखिर क्यों चुनाव आयोग पहुंच रही शिकायतें? सामने आई ये वजह

शिकायत का 100 मिनट के अंदर निराकरण किया जाएगा। इस ऐप के माध्यम से कोई भी नागरिक घटनास्थल से 20 मीटर के अंदर से ली गई फोटो अपलोड कर सकेगा। आपको बता दे वर्ष 2018 में हुए विधानसभा निर्वाचन में सी विजुअल एप के माध्यम से 3,990 शिकायतें दर्ज हुई थी।