Mp Election 2023: कांग्रेस और बीजेपी में प्रत्याशियों के नामों पर मंथन आज दिल्ली में

RitikRajput
Published:

Mp Election 2023: मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस में प्रत्याशियों के नामों का मंथन जारी है। दोनों पार्टियों की बैठकें आज दिल्ली में होगी, जिनमें प्रत्याशियों के चयन पर चर्चा होगी।

कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी दिल्ली में बैठक करेगी, जिसमें मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के नामों पर विचार किया जाएगा। कांग्रेस जल्द ही अपने उम्मीदवारों के नाम जारी कर सकती है, और इसमें 100 से अधिक सीटों पर उम्मीदवारों का चयन होने की संभावना है।

इसी बीच, बीजेपी की चुनाव समिति भी अपनी बैठक का आयोजन कर सकती है, जिसमें मध्यप्रदेश के प्रत्याशियों की चौथी सूची पर विचार किया जाएगा। इसमें कई दिग्गज विधायकों के क्षेत्र बदल सकते हैं और करीब 56 से अधिक उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दी जा सकती है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा प्रदेश के दिग्गज भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं।

इन बैठकों के बाद, पार्टियों द्वारा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा जल्दी ही हो सकती है, जो कि मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए महत्वपूर्ण है।