MP Board Second Exam 2025 : 10वीं-12वीं के छात्रों को राहत, दूसरी परीक्षा का टाइम टेबल जारी, 17 जून से आयोजित होगी परीक्षा

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: May 14, 2025
MP Board Second Exam 2025

MP Board Second Exam 2025 : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षा को दोबारा करने का निर्णय लिया गया हैं। 10वीं और 12वीं की परीक्षा में फेल होने और अनुपस्थित होने वाले छात्रों को दोबारा मौका मिलेगा। वैसे छात्र दोबारा परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। एमपी बोर्ड द्वारा परीक्षा 17 जून से शुरू की जाएगी।

अकेले ग्वालियर से 15000 छात्र इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। एमपी बोर्ड द्वारा द्वितीय परीक्षा के लिए टाइम टेबल की भी घोषणा कर दी गई है। द्वितीय परीक्षा में परीक्षा केंद्र पर पहुंचने से लेकर अन्य जो भी नियम है, वह फरवरी मार्च में हुई परीक्षा जैसे ही रहने वाले हैं।

MP Board Second Exam 2025 : 10वीं-12वीं के छात्रों को राहत, दूसरी परीक्षा का टाइम टेबल जारी, 17 जून से आयोजित होगी परीक्षा

12वीं के टाइम टेबल की घोषणा

एमपी बोर्ड 12वीं के टाइम टेबल की घोषणा की गई है। जिनमें

  • 17 जून मंगलवार को हिंदी
  • 18 जून बुधवार को उर्दू मराठी
  • 19 जून अंग्रेजी
  • 20 जून को नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन के विषयों का
  • 21 जून को गणित
  • 23 जून सोमवार को भौतिक, अर्थशास्त्र, एनिमल हसबेंडरी, विज्ञान के तत्व ,भारतीय कला का इतिहास
  • 24 जून बायोटेक्नोलॉजी. गायन वादन. तबला पखावत
  • 25 जून रसायन शास्त्र .इतिहास . व्यवसाय अध्ययन. विज्ञान के तत्व , ड्राइंग पेंटिंग, होम साइंस
  • 26 जून को राजनीति शास्त्र
  • 27 जून को बायोलॉजी
  • 28 जून को कृषि, होम साइंस. बुक कीपिंग
  • 30 जून को इनफॉर्मेटिव प्रैक्टिस
  • 1 जुलाई को समाजशास्त्र
  • 2 जुलाई भूगोल, ग्राफ प्रोडक्श,न स्टिल लाइफ, शरीर रचना क्रिया
  • 3 जुलाई ड्राइंग और डिजाइन
  • 4 जुलाई मनोविज्ञान और
  • 5 जुलाई को संस्कृत परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

अगली कक्षा में प्रवेश का मौका भी 

इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ग्वालियर का कहना है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 17 जून से 10वीं 12वीं की दूसरी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए समय सारणी की घोषणा कर दी गई है। परीक्षा कराने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। इस परीक्षा में शामिल होकर छात्र अपने परीक्षा परिणाम को फिर से सुधार सकते हैं और इसके लिए उनका पूरा साल भी खराब नहीं होगा और उन्हें अगली कक्षा में प्रवेश का मौका भी मिलेगा।

छत्रों को सुविधा 

दूसरे परीक्षा में छात्र सभी विषयों की परीक्षा दे सकते हैं। इसके साथ ही जो छात्र पास नहीं हुए हैं, वह श्रेणी सुधार के लिए भी इस परीक्षा में बैठ सकते हैं। किसी वजह से यदि पहली परीक्षा में छात्र अनुपस्थित रहे हैं या परीक्षा में समय पर ना पहुंचने पर उनकी परीक्षा छूट गई हो, उन्हें भी इस परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। छात्रों का पूरा 1 साल खराब ना हो। इसके लिए ऐसा निर्णय लिया गया है। जो छात्र परीक्षा देगा, परिणाम आने तक वह अगली परीक्षा में अस्थाई रूप से प्रवेश भी ले सकता है। ऐसे में उसके अगले वर्ष की पढ़ाई भी प्रभावित नहीं होगी।

पूरक परीक्षा का आयोजन नहीं 

बता दे की नई शिक्षा नीति के तहत छात्रों के लिए पूरक परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। छात्र जिन विषयों में असफल हुए हैं, उनकी दोबारा से परीक्षा ली जाएगी और छात्रों को दोबारा परीक्षा देनी होगी और उनके अंक सूची में सप्लीमेंट्री भी लिखा हुआ नहीं आएगा। यदि छात्र सभी विषयों में असफल है तो वह सभी विषयों की परीक्षा भी दे सकते हैं।