छात्रों को मिलेंगे बोनस अंक, कॉपी चेक करने का काम 45% तक पूरा, जानें कब आएगा MP Board 10वीं-12वीं का रिजल्ट

MP Board में अभी तक 45% उत्तर पुस्तिकाओं का का उपयोग का मूल्यांकन पूरा किया जा चुका है। मूल्यांकन कार्य में प्रदेश के 40000 से अधिक शिक्षकों को लगाया गया है।

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Published:

MP Board Result 2025 : एमपी बोर्ड के 10वीं के छात्रों के लिए बड़ी अपडेट है। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का समापन हो चुका है। इसके साथ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के तीसरे चरण का मूल्यांकन कार्य शुरू किया जा चुका है। लंबे समय से छात्र 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की राह देख रहे हैं। वहीं 6 अप्रैल से चौथे चरण का मूल्यांकन कार्य शुरू होगा।

उत्तर पुस्तिकाओं के तीसरे चरण का मूल्यांकन कार्य शुरू

अप्रैल के 30 अप्रैल तक परिणाम तैयार कर लिया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि मई के पहले सप्ताह में परिणाम की घोषणा की जा सकती है। माध्यमिक शिक्षा मंडल की कमेटी द्वारा दोनों कक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र के विषय विशेषज्ञ द्वारा जांच की गई है। जिनमें चार विषय के प्रश्नों में गलती निकाली है। इसे लेकर मंडल ने विद्यार्थियों को बोनस के अंक देने का निर्णय लिया है।

मई के पहले सप्ताह में परिणाम की घोषणा

मॉडल आंसर के अनुसार फॉर्म की जांच की जा रही है ऐसे में दोनों कक्षाओं के बच्चों को गणित में भी बोनस अंक देने का निर्णय लिया गया है। 10वीं और 12वीं के गणित में एक-एक अंक संख्या विद्यार्थियों को उपलब्ध कराए जाएंगे। 12वीं के गणित में एमसीक्यू सवाल में विकल्प गलत दिए गए थे। जिसके कारण बोनस अंक दिया जाएगा। वही 10वीं के उर्दू विषय में बोनस के दो अंक दिए जाएंगे।

माध्यमिक शिक्षा मंडल के जारी निर्देश में स्पष्ट किया गया की 10वीं उर्दू के पेपर में विद्यार्थियों को B सेट मिला था। उन्हें यदि प्रश्न क्रमांक 6 को हल करने का प्रयास किया तो उन्हें दो अंक दिए जाएंगे। वहीं 12वीं में संस्कृत के पेपर में सेट ए के प्रश्न क्रमांक के पहले सवाल में गलती थी। ऐसे में उन्हें भी एक बोनस अंक उपलब्ध कराया जाएगा। MP Board द्वारा इस साल दोनों कक्षाओं की 17 लाख छात्रों के करीब 99 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाता है। MP Board में अभी तक 45% उत्तर पुस्तिकाओं का का उपयोग का मूल्यांकन पूरा किया जा चुका है। मूल्यांकन कार्य में प्रदेश के 40000 से अधिक शिक्षकों को लगाया गया है।

मूल्यांकन केंद्र पर नियम सख्त 

एमपी बोर्ड द्वारा 10वीं की परीक्षा 21 मार्च, 12वीं की परीक्षा 25 मार्च को समाप्त हुई है। मूल्यांकन केंद्र पर नियम सख्त किए गए हैं। केंद्र के अंदर एक बार प्रवेश करने के बाद शिक्षक को बाहर नहीं जाने दिया जाता है। इसके साथ ही मूल्यांकन कक्ष में मोबाइल को प्रतिबंधित किया गया है। ऐसे में 10वीं और 12वीं के छात्रों को भी थोड़ा इंतजार और करना पड़ेगा। अप्रैल महीने पूरे मूल्यांकन में जाएंगे जबकि मई महीने के पहले सप्ताह में रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है।