MP Board Result 2025: अगले सप्ताह आएंगे 10वीं-12वीं के नतीजे, तारीख पर जल्द होगा खुलासा

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: May 2, 2025

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे लाखों छात्रों की उत्सुकता अब चरम पर है। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) 5 मई के बाद कभी भी परीक्षा परिणाम जारी कर सकता है। बोर्ड अधिकारियों के अनुसार, रिजल्ट की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है और जल्द ही तारीख की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद छात्र http://mpbse.nic.in और http://mpresults.nic.in वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर की आवश्यकता होगी। इन दोनों विवरणों को भरने के बाद छात्र अपनी मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकेंगे।

16.60 लाख विद्यार्थोयों ने दी थी परीक्षा

MP Board Result 2025: अगले सप्ताह आएंगे 10वीं-12वीं के नतीजे, तारीख पर जल्द होगा खुलासा

मध्य प्रदेश बोर्ड ने सत्र 2024-25 के तहत कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 19 मार्च तक आयोजित की थीं, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक चलीं। हाई स्कूल और हायर सेकंडरी दोनों परीक्षाओं में कुल 16,60,252 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। इनमें 10वीं के 9,53,777 और 12वीं के 7,06,475 छात्र-छात्राएं शामिल थे।

पिछले साल के नतीजों पर एक नजर

पिछले साल एमपी बोर्ड की 12वीं कक्षा का कुल पास प्रतिशत 64.49% रहा, जबकि 10वीं में 58.10% छात्रों ने सफलता हासिल की थी। ये नतीजे वर्ष 2023 की तुलना में कुछ बेहतर थे, जब 12वीं और 10वीं के पास प्रतिशत क्रमशः 55.10% और 55.28% दर्ज किए गए थे। अब इस वर्ष के परीक्षा परिणाम पर सबकी निगाहें टिकी हैं कि कितने छात्र सफल होंगे।