एमपी: कृषि मंत्री बोले- पीएम स्वामित्व योजना से किसानों की दशा में आएगा उल्लेखनीय सुधार

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: January 4, 2021

इंदौर 4 जनवरी, 2021
कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना से गांवों में किसानों की दशा में उल्लेखनीय सुधार आएगा। उनकी ज़मीन और पैतृक मकानों के दस्तावेज़ जब उन्हें मिलेंगे तो इससे उन्हें एक मज़बूत आर्थिक आधार उपलब्ध होगा। कृषि मंत्री पटेल आज रेसीडेंसी कोठी इंदौर में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। कृषि मंत्री ने देश में नए कृषि क़ानूनों की ज़ोरदार वकालत करते हुए कहा कि इससे किसानों और उनकी उपज ख़रीदने वालों के बीच बिचौलियों का सफ़ाया हो जाएगा और इसका सीधा फ़ायदा किसानों को मिलेगा।
कृषि मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में फ़सल बीमा योजना का व्यापक पैमाने पर लाभ किसानों को दिलाया जा रहा है। इसमें तमाम विसंगतियां दूर की गई हैं और अब किसानों को बीमा का अधिक लाभ मिल रहा है। कृषि मंत्री ने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश में किसानों की उपज सीधे विदेश निर्यात हो सके इसके लिए भी ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों कल भोपाल में एपीडा केंद्र का उद्घाटन संपन्न होगा इससे किसानों की उपज विदेश तक पहुँचना सुनिश्चित हो सकेगी।