MP: छिंदवाड़ा में श्रद्धालुओं से भरा वाहन गहरी खाई में गिरा, 4 की मौत, 10 घायल

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: February 17, 2023

मप्र के छिंदवाड़ा जिले से एक बेहद ही दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहाँ शुक्रवार दोपहर में महादेव मेले में दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरा वाहन अनियंत्रित होकर 100 फीट गहरी गोरखनाथ घाट की खाई में गिर गया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैतूल जिले के आठनेर से आ रहे पिकअप वाहन में 25 से 30 लोग सवार थे और सभी लोग महाशिवरात्रि पर होशंगाबाद की सीमा पर आयोजित होने वाले महादेव मेले में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान दमुआ से भूरा भगत जाने वाले मार्ग पर स्थित गोरखनाथ घाट पर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया और गहरी खाई में गिर गया

Also Read : प. प्रदीप मिश्रा ने किया बड़ा ऐलान, कुबरेश्वर धाम में अब सालभर मिलेंगे रुद्राक्ष

इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं घायलों को जुन्नारदेव अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर जुन्नारदेव पुलिस ने मौके पर पहुंच क्रेन की सहायता से वाहन और यात्रियोंको निकाला।