मोहन सरकार ने मध्य प्रदेश के 61 लाख Student को दी 309 करोड़ रुपये की छात्रवृति, पढ़ें पूरी डिटेल

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 26, 2024

सरकारी योजना के जरिए मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने 61 लाख छात्रों को 309 करोड़ रुपये की छात्रवृति की राशि उनके बैंक खातों में डलवाई है। हर एक क्षेत्र में मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार प्रदेश को आगे बढ़ाना चाहते हैं।


किसी भी प्रदेश के विकसित होने में सीएम मोहन यादव का मानना है कि वहां कि बच्चे का बहुत बड़ा योगदान होता है। यही कारण है की प्रदेश के पढ़ने वाले बच्चों का मोहन सरकार बहुत ध्यान रखती हैं। समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के तहत मोहन सरकार प्रदेश द्वारा स्कूल के स्टूडेंट्स को समेकित छात्रवृति योजना के जरिए उनके बैंक खातों में स्कॉलरशीप के पैसे दिए जाते हैं। इस योजना के जरिए पिछले साल 61 लाख छात्रों को 309 करोड़ रुपये की छात्रवृति की राशि उनके बैंक खातों में डाली गई है।