कल एमपी के इन शहरों में युद्ध की मॉक ड्रिल, बजेंगे हवाई हमले की चेतावनी वाले सायरन

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर, 7 मई को देशभर में 244 सिविल डिफेंस जिलों में मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। इस दौरान हवाई हमले के अलर्ट में सायरन बजेंगे और शहरों में ब्लैकआउट किया जाएगा, ताकि नागरिक युद्ध जैसे हालात के लिए तैयार रह सकें। मध्यप्रदेश के पांच जिले भी इस मॉक ड्रिल का हिस्सा होंगे।

Srashti Bisen
Published:

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण देशभर में सुरक्षा उपायों को मजबूत किया जा रहा है।पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक तनातनी तेज हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद पर सख्त रुख अपनाते हुए पाकिस्तान के साथ कई अहम समझौतों को रद्द करने का निर्णय लिया है। मौजूदा हालात बेहद संवेदनशील हैं और दोनों देशों के बीच संघर्ष की आशंका बढ़ती दिख रही है।

ऐसे तनावपूर्ण माहौल में, सुरक्षा तैयारियों की जांच के उद्देश्य से 7 मई को देशभर के 244 सिविल डिफेंस जिलों में मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। इन जिलों में मध्यप्रदेश के भी पांच जिले शामिल हैं, जहां सुरक्षा से जुड़े अभ्यास किए जाएंगे।

7 मई को मॉक ड्रिल का अलर्ट

इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य नागरिकों को युद्ध जैसे हालात के लिए तैयार करना है। इन जिलों में हवाई हमले के अलर्ट में सायरन बजेंगे और एक साथ पूरे शहर में ब्लैकआउट किया जाएगा। यह प्रक्रिया यह सुनिश्चित करने के लिए है कि लोग संकट की स्थिति में खुद को सुरक्षित रख सकें और सुरक्षा निर्देशों का पालन कर सकें।

मध्यप्रदेश के 5 जिले होंगे शामिल

मध्यप्रदेश के भी पांच जिले इस मॉक ड्रिल का हिस्सा होंगे। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और कटनी में 7 मई को यह मॉक ड्रिल आयोजित होगी। यह महत्वपूर्ण अभ्यास नागरिकों को यह सिखाने में मदद करेगा कि युद्ध या आंतरिक संकट के समय कैसे त्वरित और सुरक्षित कदम उठाए जाएं।
कल एमपी के इन शहरों में युद्ध की मॉक ड्रिल, बजेंगे हवाई हमले की चेतावनी वाले सायरन

पहले भी हुई हैं देश में मॉकड्रिल

यह मॉक ड्रिल 1971 के बाद पहली बार हो रही है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ था। तब भी ऐसे अभ्यास किए गए थे, ताकि लोग युद्ध के समय त्वरित प्रतिक्रिया दे सकें। अब एक बार फिर, इस प्रकार के कदमों से नागरिकों की सुरक्षा और तैयारियों को मजबूत किया जा रहा है।

related News