विधायक रामबाई ने कहा आटे में नमक बराबर रिश्वत लेना ठीक

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 27, 2021

क्या आप सोच सकते हैं कि कोई विधायक ग्रामीणों के सामने इस तरह की बात करें कि आटे में नमक बराबर रिश्वत लेना उचित है सुनने में बड़ा अजीब सा लगता है लेकिन यह सच है पथरिया की विधायक रामबाई ने ग्रामीण कुटीर योजना के तहत ग्रामीणों की शिकायत आने पर पंचायत के सचिव तथा अन्य कर्मचारी को बुलाया तो ग्रामीणों ने कहा कि इन्होंने हमारे से रिश्वत ली है इस पर रामबाई में पंचायत सचिव तथा अन्य कर्मचारी से कहा कि आटे में नमक बराबर रिश्वत तो ठीक है लेकिन सामने वाले से थाली ही छीन लोगे तो कैसे काम चलेगा ।

उन्होंने कहा कि वैसे तो अंधेर नगरी चौपट राजा चल रहा है लेकिन फिर भी हजार 500 तक की रिश्वत में कोई दिक्कत नहीं है उल्लेखनीय है कि ग्रामीणों ने रामबाई से कहा कि उनसे कुटीर बनाने के नाम पर 5000 से लेकर 10000 तक की रिश्वत मांगी गई है । इस पूरे मामले का वीडियो वायरल होने के बाद रामबाई ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उन्होंने कर्मचारियों से ग्रामीणों की रिश्वत वापस लेने के लिए कह दिया है ।