मंत्री उषा ठाकुर कल खंडवा में सातवें जल महोत्सव का करेंगी शुभारंभ, होगी कई एडवेंचर एक्टिविटी

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: November 28, 2022

इंदौर : पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर 29 नवंबर मंगलवार को दोपहर 3 बजे हनुवंतिया जिला खण्डवा में जल महोत्सव का शुभारंभ करेंगी। जल महोत्सव के सातवें संस्करण में दो माह 29 जनवरी तक वाटर बेस्ड एडवेंचर और साहसिक गतिविधियां होगी। महोत्सव की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। महोत्सव का समापन 29 जनवरी 2023 को होगा।

हनुवंतिया में इस बार स्कूबा डाइविंग, बोरियामल द्वीप पर नाइट सफारी, लग्ज री रीगल सीरीज बोट, 40 फीट हाई रोप स्पिंग, जिप सायकल, पेरामोटरिंग, पेरासेलिंग, स्पी,ड बोट, जेट स्कापई, हॉट एयर बलूनिंग, मोटर बोट राइडिंग आदि एडवेंचर गतिविधियाँ प्रमुख आकर्षण होंगी।

टूरिज्म बोर्ड द्वारा सनसेट डेज़र्ट केम्प के साथ मिल कर हनुवंतिया टापू में टेन्टप सिटी का संचालन किया जा रहा है। इसमें 104 लग्ज़गरी स्विस टेन्ट्सु के साथ कॉर्पोरेट सम्मेलनों के लिए एसी सम्मेलन हॉल की सुविधा मिलेगी। केरल के प्रसिद्ध करैली समूह के द्वारा वेलनेस स्पा, राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय एंगलर्स का तीन दिवसीय एंगलिंग स्पोर्ट इवेंट, संगीत समारोह, पतंग उत्सव जैसी अनेक गतिविधियाँ पर्यटकों के मनोरंजन के लिए होगी।