इस्तीफे की अटकलों के बीच मंत्री नागर सिंह चौहान दिल्ली तलब

Deepak Meena
Published:
इस्तीफे की अटकलों के बीच मंत्री नागर सिंह चौहान दिल्ली तलब

भोपाल : मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने हाल ही में कैबिनेट में बड़ा बदलाव किया और रामनिवास रावत को वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की जिम्मेदारी दी। बता दें कि, रावत से पहले यह प्रभार पहले नागर सिंह चौहान के पास था।

वहीं सरकार ने नागर चौहान को अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी। लेकिन वन व पर्यावरण विभाग छिनने से नागर सिंह चौहान नाराज हो गए और उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने का मन बना लिया। उनके इस फैसले के बाद उन्हें दिल्ली बुलाया गया है।

बता दें कि, मंत्री नागर सिंह ने कहा था कि वह भोपाल जाकर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे अपना पक्ष रखेंगे। सुनवाई नहीं होने पर वे मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे।