मंदसौर: वायरस के बढ़ते खतरे के बीच विदेशों से आए 9 लोग, किया होम क्वॉरेंटाइन

Akanksha
Published:

मंदसौर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर पूरे देश में दहशत फैली हुई है। इसी कड़ी में अब मध्यप्रदेश के मंदसौर में विदेश से आये लोगो को क्वारंटाइन किया गया है। दरअसल, कलेक्टर गौतम सिंह ने कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा समस्त एसडीएम को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि, विदेशों से आने वाले व्यक्तियों को 7 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन किया जाए।

ALSO READ: Big Breaking News – जैकलीन फर्नांडिस को मुंबई एयरपोर्ट पर विदेश जाने से रोका

साथ ही उन्होंने कहा कि, होम क्वॉरेंटाइन अवधि का सख्ती से पालन कराया जाए l यदि कोई व्यक्ति बाहर या नागरिकों के बीच पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, मंदसौर में विदेशों से 9 व्यक्ति आए थे। जिन्हें आरआरटी टीम ने होम क्वॉरेंटाइन किया दिया है। उनमें से 4 व्यक्तियों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। बता दें कि, 5 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं उनकी रिपोर्ट आना बाकि है l

कलेक्टर सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि संक्रमण से बचने के लिए विशेष रुप से ध्यान दें कि घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाएं, भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचे और हाथ मिलाने के स्थान पर अभिवादन या नमस्कार करें । 2 गज की दूरी बनाए रखें l