मतदान में भी इंदौर को नंबर वन बनाएं-आशीष सिंह,कलेक्टर

Ravi Goswami
Published:

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने कहा है कि इंदौर के मतदाता इंदौर को मतदान में भी नंबर वन बनायें। उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि लोकतंत्र के इस बड़े महोत्सव में सक्रिय भागीदारी निभाएं। शत-प्रतिशत मतदाता मतदान करें। वे निर्भय होकर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रूप से मतदान में भाग लेवें। इंदौर जिले को मतदान में भी अव्वल बनायें। उन्होंने कहा कि जिले में निष्पक्ष, स्वतंत्र, निर्भिक एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिये सभी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।

कलेक्टर सिंह ने कहा है कि गर्मी को देखते हुए मतदान केन्द्रों पर विशेष व्यवस्थाएं भी की गई है। सभी मतदान केन्द्रों पर छाया और बैठने की पर्याप्त व्यवस्थाएं रहेंगी। शीतल जल भी मिलेगा। वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी सुविधाजनक व्यवस्था रहेगी। कहीं केरी का पना, कहीं छाछ, कहीं शरबत या अन्य शीतल पेय मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध रहेंगे।