बैतूल जिले में बड़ा सड़क हादसा: बस पलटने से 30 यात्री घायल, इटारसी अस्पताल में उपचार जारी

RitikRajput
Published:

बैतूल जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। जहां बैतूल जिले से नर्मदापुरम जा रही बस केसला पुलिया के पास पलट गई। बता दे कि, इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बस में सवार 30 यात्री घायल हो गए, जिनमें महिलाएं, पुरुष, और बच्चे शामिल है। घायलों को इटारसी के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया गया है।

बैतूल जिले में बड़ा सड़क हादसा: बस पलटने से 30 यात्री घायल, इटारसी अस्पताल में उपचार जारी

इसपर इटारसी के एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि, बस नंबर Mp 48p 1145, केसला पुलिया के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में 30 यात्री के घायल होने की खबर है। घायल यात्री को प्राथमिक उपचार के लिए सुखतवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया है, और 9 अन्य यात्री को इटारसी रेफर किया गया है।