Madhya Pradesh: शिवराज सिंह चौहान ने हिन्दी में मेडिकल की पढ़ाई थीम पर सोशल मीडिया डीपी बदली

mukti_gupta
Published:

भोपाल में 16 अक्टूबर को केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा हिन्दी में मेडिकल की पढ़ाई के शुभारंभ कार्यक्रम को देखते हुए प्रदेश में हिन्दी को लेकर उत्साह और गौरवमयी वातावरण निर्मित हो रहा है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर मेडिकल की पढ़ाई हिन्दी में प्रारंभ करने वाला देश का पहला राज्य मध्यप्रदेश की थीम पर डीपी लगाई। इस क्रम में मंत्रिपरिषद के सहयोगियों सहित बड़ी संख्या में प्रदेशवासियों ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर इस थीम पर डीपी लगाई।

Madhya Pradesh: शिवराज सिंह चौहान ने हिन्दी में मेडिकल की पढ़ाई थीम पर सोशल मीडिया डीपी बदली

Also Read: Madhya Pradesh: भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिये अभियान किया प्रारंभ

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने कहा कि हिन्दी में मेडिकल की पढ़ाई आरंभ कर मध्यप्रदेश नया इतिहास रचने जा रहा है, 16 अक्टूबर का दिन गुलाम मानसिकता से मुक्ति का पर्व होगा। यह सामाजिक क्रांति की शुरुआत है। हिन्दी में मेडिकल और तकनीकी विषयों की पढा़ई की शुरुआत से लेकर विद्यार्थियों में बहुत उत्साह है।