Madhya Pradesh : वरिष्ठ IAS बी चन्द्रशेखर ने मांगा वीआरएस, कई वरिष्ठ अफसरों के हुए तबादले

देशभर में आज रामनवमी का उत्सव मनाया जा रहा है। लेकिन इसी बीच मध्यप्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने वरिष्ठ अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है। जिसमें जबलपुर संभाग के कमिश्नर बी. चंद्रशेखर को मध्यप्रदेश शासन में सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही कुछ अन्य अफसरों के भी तबादले किये गए है।

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ आईएएस बी चन्द्रशेखर ने वीआरएस का आवेदन दिया है। तत्काल वीआरएस के लिए उन्होंने तीन महीने की सैलरी का चेक भी आवेदन के साथ संलग्न किया है। राज्य सरकार ने उनके आवेदन को स्वीकार करते हुए अंतिम मंजूरी के लिए भारत सरकार को भेज दिया है। ऐसे में यह भी आशंका जताई जा रही है कि उनके वीआरएस आवेदन जल्दवाजी में स्वीकार किया है, तो शायद वो आगामी विधानसभा चुनाव भी लड़ सकते है।

Also Read : Indore Breaking : अनियंत्रित कार ने कई लोगों को मारी टक्कर, हादसे में 8 लोग गंभीर घायल, 2 की मौत

Madhya Pradesh : वरिष्ठ IAS बी चन्द्रशेखर ने मांगा वीआरएस, कई वरिष्ठ अफसरों के हुए तबादले

बता दें, चंद्रशेखर की जगह अभय कुमार वर्मा को जबलपुर कमिश्नर बनाया गया है। वर्मा लोक शिक्षण आयुक्त पद पर थे। इसके अलावा 2009 बैच की आईएएस अफसर अनुभा श्रीवास्तव को हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम की प्रबंध संचालक से वि.क.अ.-सह-आयुक्त लोक शिक्षण बनाया गया है। फैज अहमद किदवई को आयुष विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार, स्वतंत्र कुमार सिंह को अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन संस्थान के सीओ का अतिरिक्त प्रभार तथा निधि निवेदिता को खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड भोपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गए है।