चौमुखी विकास की ओर बढ़ता मध्यप्रदेश, सड़कों के सौंदर्यीकरण से बदलेगी इस शहर की तस्वीर, चौक-चौराहों पर लगेंगे फव्वारे और पौधे

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: June 23, 2025
madhya pradesh news

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में शहरी विकास को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ी सड़क परियोजना को राज्य सरकार द्वारा तकनीकी स्वीकृति प्रदान की गई है। यह परियोजना न केवल यातायात को सुगम बनाएगी बल्कि शहर की खूबसूरती को भी नया आयाम देगी। 35.23 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस आधुनिक सड़क से हरदा से हरदाखुर्द के बीच का सफर और भी सुविधाजनक और सुरक्षित हो जाएगा।


प्रस्तावित सड़क परियोजना के तहत प्रताप टॉकीज स्थित परशुराम चौक से लेकर हरदाखुर्द फोरलेन तक लगभग 3.75 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा। इस सड़क को टू-लेन बनाया जाएगा, जिसमें बीच में डिवाइडर और केंद्रीय स्ट्रीट लाइटिंग की व्यवस्था भी की जाएगी, जिससे रात के समय भी यात्रियों को अच्छी रोशनी मिल सके।

सड़क के दोनों ओर बनाए जाएंगे मॉडर्न फुटपाथ 

इस परियोजना की विशेष बात यह है कि इसमें पैदल चलने वालों का भी पूरा ध्यान रखा गया है। सड़क के दोनों ओर मॉडर्न फुटपाथ बनाए जाएंगे, जिससे आमजन को सुरक्षित चलने का स्थान मिलेगा। इसके लिए अतिक्रमण हटाने की भी योजना तैयार की गई है। साथ ही, सड़क के सौंदर्यीकरण के लिए सात प्रमुख स्थानों पर आकर्षक चौक बनाए जाएंगे जिनमें खंडवा बायपास, साई मंदिर और परशुराम चौक प्रमुख हैं। इन चौकों में फव्वारे लगाए जाएंगे और हरियाली के लिए पौधारोपण किया जाएगा।

हरियाली और प्रकाश से जगमगाएगी नई सड़क

डिवाइडर के बीचों-बीच पौधों की हरियाली से सड़क का वातावरण और भी सुखद होगा। वहीं, स्ट्रीट लाइटिंग के माध्यम से सड़क को पूरी तरह से रोशन किया जाएगा, जिससे रात के समय में भी आवागमन पूरी तरह सुरक्षित बना रहेगा। यह न केवल एक आधारभूत ढांचा होगा, बल्कि हरित और सुंदर शहर के रूप में हरदा की पहचान को भी मजबूत करेगा।

अंतिम मंजूरी के बाद जल्द होगा काम शुरू

राज्य सरकार द्वारा इस परियोजना को तकनीकी मंजूरी मिल चुकी है, अब बस सैद्धांतिक स्वीकृति की प्रतीक्षा है। जैसे ही यह अनुमति प्राप्त होगी, टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण एजेंसी का चयन कर लिया जाएगा। इसके बाद सड़क निर्माण कार्य औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगा, जिससे हरदा शहर की यातायात व्यवस्था और सौंदर्य दोनों में क्रांतिकारी सुधार आने की उम्मीद है।