MP Election: MP में पोस्टर वॉर, भोपाल में लगे ‘झूठी कांग्रेस के झूठे वादे’ के पोस्टर

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: October 19, 2023

MP Election: जैसे-जैसे एमपी विधानसभा चुनाव की तारीख की नजदीक आ रही है वैसे-वैसे ही राज्य की सियासत तेज होती जा रही है। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है इसके पहले राजनीतिक दलों के बीच गर्माहट देखने को मिल रही है।

कांग्रेस के वचन पत्र आने के बाद से ही पोस्टर वार देखने को मिल रहा है। इसके चलते आज राजधानी भोपाल में कांग्रेस के वचन पत्र जारी होने के बाद एक बार फिर झूठी कांग्रेस के झूठे वादे के पोस्टर लगाए गए हैं। शहर की चौक चौराहा पर पोस्टर लगाकर कांग्रेस के कथित झूठे वादों से जनता को अवगत कराया गया है।

इससे पहले पीसीसी चीफ कमलनाथ के खिलाफ शहर में कई जगह पोस्टर लगाए गए थे। जिसमें कमलनाथ को करप्शन नाथ बताया गया था। इसके जवाब में शिवराज के खिलाफ भी जगह-जगह पोस्टर लगाए गए थे। हालांकि, पोस्टर बार में दोनों ही राजनीतिक पार्टी एक दूसरे पर आरोप लगाती नजर आती है। लेकिन कोई भी पोस्टर लगाने को लेकर जिम्मेदारी क्यों नहीं लेता है? कांग्रेस पोस्टर वॉर को भाजपा पर मुद्दे भटकाने का षड्यंत्र का आरोप लगाती है।वहीं, भाजपा कांग्रेस पर ही नाराज कार्यकर्ताओं के पोस्टर लगाने की बात कहती रहती है।