MP Election 2023: रीवा में 15 अगस्त को घोषणा पत्र के लिए जनता से सुझाव लेगी BJP, प्रमुख स्थानों पर लगेगी सुझाव पेटियां

bhawna_ghamasan
Published:

MP Election 2023: विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार किए जा रहे घोषणापत्र के लिए भाजपा जनता से सुझाव लेना चाहती है। विंध्य की रेवा में मंगलवार को भाजपा पदाधिकारी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और विंध्य के आमजन से घोषणा पत्र के लिए सुझाव लेंगे। अपनी योजनाओं को बेहतर बनाने के लिए रीवा के लोगों से सुझाव सुनना चाहते हैं। इसके बाद बीजेपी इन सुझावों का इस्तेमाल चुनाव के लिए अपनी योजना बनाने में करेगी। घोषणा पत्र समिति के प्रमुख जयंत मलैया और सह प्रमुख प्रभात झा मंगलवार को रीवा, शहडोल संभाग की बैठक करेंगे।

सुझाव जानने के लिए प्रमुख स्थानों पर सुझाव पेटियां लगाई जाएगी और ईमेल के माध्यम से किसान, महिला युवा, डॉक्टर, अधिवक्ता, शासकीय और निजी उपक्रम में कार्यकर्ता कर्मचारी वर्ग सहित अलग-अलग वर्ग से सुझाव लिए जाएंगे। मलैया और जब पार्टी कार्यकर्ताओं को समझाएंगे कि वे जनता से सुझाव कैसे प्राप्त कर सकते हैं और इसके लिए वे कौन से तरीके अपना सकते हैं। बीते कल यानी रविवार को राज्य चुनाव के प्रभारी व भूपेंद्र यादव ने घोषणा पत्र समिति की बैठक ली थी। जिसमें उन्होंने जनता से विचार लेने की बात कही। आज भूपेंद्र यादव ने उन लोगों के एक समूह से बात की जो भाजपा की योजना बनाते हैं। उन्होंने उनसे चुनाव के लिए उनके काम के बारे में जानकारी ली।

तोमर और यादव ने घोषणा पत्र समिति के सदस्य से एक-एक करके चर्चा की

भाजपा पार्टी के लिए मध्य प्रदेश चुनाव प्रभारी लोगों ने अपनी समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। उन्होंने मध्यप्रदेश के मौजूदा हालात पर बात की और समिति के सदस्यों से फीडबैक मांगा। उन्होंने इस बारे में भी बात की पार्टी राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में कैसा प्रदर्शन कर रही है और चुनाव की तैयारियों के बारे में भी पूछा। दोपहर में प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा बैठक में शामिल हुए कुछ देर के लिए मंत्री विश्वास सारंग प्रदेश कार्यालय आए थे और यादव तोमर से मुलाकात की।