मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं परीक्षा फॉर्म भरने के लिए विलंब शुल्क में की बढ़ोत्तरी

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: November 19, 2023

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अब 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा फार्म जमा कराने पर विलंब शुल्क में बढ़ोत्तरी का फैसला किया है। कई छात्रों के फार्म अभी तक शुल्क के साथ नहीं जमा हुए हैं। पिछले साल भी कुछ संस्थाओं ने छात्रों के फार्म समय पर नहीं जमा किए थे। इसके बाद मंडल ने शासकीय स्कूलों को फार्म भरने में विलंब शुल्क में छूट दी थी।


विलंब शुल्क का अतिरिक्त संवाद

माध्यमिक शिक्षा मंडल की प्रवेश नीति के मुताबिक, 10वीं-12वीं कक्षा के फार्म जमा कराने की तारीखें सीमित थीं। अब 30 नवंबर तक विलंब शुल्क के साथ फार्म जमा कराने का मौका दिया गया है।

इस नवीनतम फैसले के मुताबिक, विद्यार्थियों को 10 हजार रुपये का अतिरिक्त विलंब शुल्क देना होगा। जानकारी के मुताबिक इसके बाद मंडल ने 100 रुपए विलंब शुल्क तक के साथ 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर फार्म जमा करने की अनुमति दी।

अधिकतम तिथियां तय

प्रशासनिक कारणों से इस वर्ष की परीक्षा दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए जल्द ही शुरू होने वाली है। इसलिए, फार्म जमा कराने की अंतिम तिथि 1 दिसंबर है। इस तारीख के बाद 12 हजार रुपये का अतिरिक्त विलंब शुल्क लगेगा। जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के चलते इस बार पांच फरवरी से दसवीं-बारहवीं की परीक्षा शुरू हो रही है।