मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023: 15 नवंबर की शाम को प्रचार होगा बंद, उससे पहले तमाम दिग्गज नेताओं का तूफानी दौरा, प्रचार में जुटें पीएम मोदी और राहुल गांधी

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: November 13, 2023

भोपाल, 13 नवंबर 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के चरण के समीप आते ही, प्रचार-प्रसार का कार्य धीमा हो रहा है और 15 नवंबर की शाम से इसमें ठहराव होगा। चुनाव के नजदीक आने पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े दिग्गज नेता भी राज्य में तूफानी दौरों के लिए रवाना होंगे।

नरेंद्र मोदी आज शाम 4.30 बजे मध्य प्रदेश के बड़वानी में चुनावी माहौल में जनसमर्थन जुटाएंगे। उनके बाद, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सुबह 11.30 बजे नीमच जिले की जावद विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023: 15 नवंबर की शाम को प्रचार होगा बंद, उससे पहले तमाम दिग्गज नेताओं का तूफानी दौरा, प्रचार में जुटें पीएम मोदी और राहुल गांधी

केंद्रीय मंत्रियों के भी दौरों की घड़ी शुरू हो रही है और इस दौरान वे राज्य के विभिन्न हिस्सों में चर्चा करेंगे। चुनावी मैदान में रंग भरने के लिए दिग्गज नेताओं का समूह भी तैयार है, जिससे चुनाव प्रक्रिया में नई ऊर्जा आएगी और राजनीतिक दलों के बीच टकराव कारगर होगा।