मां नर्मदा जयंती: CM मोहन यादव आज शाम नर्मदापुरम में करेंगे पूजा-अर्चना, सभी घाट पर होगा दीपदान, नहीं होगी आतिशबाजी

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: February 16, 2024

आज देश भर में नर्मदा जयंती उत्सव मनाया जा रहा है। खासतौर पर उन राज्यों में जहाँ माँ नर्मदा की पवित्र धारा बहती है। जैसे मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र। नर्मदा जयंती के इस पावन पर्व पर आज नर्मदा के उद्धम स्थल यानी अमरकंटक से लेकर गुजरात तक कार्यक्रम हो रहे है। इन कार्यक्रमों में माँ नर्मदा की पूजा-अर्चना, सांस्कृतिक नृत्य, हवन आदि धार्मिक कार्य हो रहे है।


वहीं मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में नर्मदा जयंती पर काफी उत्साह देखा जा रहा है। हर तरफ लोग इस उत्सव की तैयारी में जुटे है। आज यानी 16 फरवरी को नर्मदापुरम में नर्मदा जयंती और शहर का गौरव दिवस दोनों एक साथ मनाया जाता है। नर्मदापुरम अपने गौरव पर्व और नर्मदा जयंती महोत्सव के लिए चारों तरफ सजा हुआ है। यहाँ के सेठानी घाट समेत सभी तटों पर कल से ही स्नान-पूजन का क्रम शुरू हो चूका था। इसके साथ-साथ प्रदेश के कई अन्य जिलों जैसे जबलपुर, हरदा, इंदौर, भोपाल, खंडवा में भी नर्मदा जयंती को लेकर तैयारियां हो चुकी है।

बता दें कि 15 फरवरी से नर्मदापुरम में दो दिवसीय गौरव दिवस महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है। कल यहाँ पर कई तरह के सांस्कृतिक कार्य देखे गए है। हालाँकि, आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है। आज शाम प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जलमंच से मां नर्मदा की पूजा-अर्चना, अभिषेक और आरती करेंगे। यह सीएम मोहन यादव का पहला नर्मदापुरम दौरा है।