लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई : PWD अधिकारी 10 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 28, 2024

नर्मदापुरम : मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त ने लोक निर्माण विभाग (PWD) के एक अधिकारी को 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी अधिकारी ने बैतूल जिले के मुलताई और भैंसदेही में सड़क निर्माण कार्य के बदले एक ठेकेदार से 20 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।

ठेकेदार की शिकायत पर लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए अधिकारी को उसके सरकारी बंगले से गिरफ्तार किया। बैतूल जिले के मुलताई और भैंसदेही में सड़क निर्माण का ठेका लेने वाले एक ठेकेदार ने आरोप लगाया था कि PWD के एक अधिकारी ने उससे 20 लाख रुपये की रिश्वत मांगी है।

ठेकेदार ने इस मामले की शिकायत लोकायुक्त से की। लोकायुक्त ने ठेकेदार को 10 लाख रुपये की रिश्वत की रकम देकर अधिकारी के पास भेजा। जैसे ही अधिकारी ने यह रकम ली, लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

लोकायुक्त की कार्रवाई

लोकायुक्त ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।