Indore में चलेगी 4 कोच वाली लाइट मेट्रो, मार्च से शुरू होगा पटरी बिछाने का काम

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: February 19, 2023

Indore News: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में मेट्रो का कार्य प्रगति पर है उम्मीद लगाई जा रही है कि विधानसभा चुनाव से पहले मेट्रो ट्रेन का केकाम पूरा हो जाएगा। इतना ही नहीं अगस्त महीने में मेट्रो ट्रेन के ट्रायल को लेकर भी तैयारियां चल रही है, बताया जा रहा है कि बड़ौदा में कोच को तैयार किया जा रहा है, वहीं हाल ही में जानकारी सामने आई है कि इंदौर में 4 कोच वाली लाइट मेट्रो को चलाया जाएगा।

इंदौर में चलने वाली मेट्रो ट्रेन में एक साथ 250 यात्री सफर कर सकेंगे। जिसकी लंबाई 150 मीटर रहने वाली है फिलहाल शहर में दो मेट्रो ट्रेनों को चलाया जाएगा। इसके बाद भविष्य में जैसे-जैसे आवश्यकता होगी मेट्रो ट्रेन की संख्या को बढ़ा दिया जाएगा। मेट्रो ट्रेन को लेकर शहर में कई स्टेशन बनना है लेकिन गांधीनगर रेलवे स्टेशन को भविष्य को देखते हुए तैयार किया जा रहा है जहां मेट्रो ट्रेन की क्षमता 27 रखी गई है।

जानकारी के लिए बता दें कि बड़ौदा में जिन कोच का निर्माण हो रहा है उनको देखने के लिए जल्द ही इंदौर से अक्सर वहां जाने वाले हैं, वहीं पटरियों के निर्माण का कार्य जिंदल स्टील द्वारा किया जा रहा है। जिस तरह से कार्य चल रहा है माना जा रहा है कि अगस्त तक काफी हद तक मेट्रो का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इतना ही नहीं उम्मीद लगाई जा रही है कि मार्च के पहले सप्ताह में कोच की सप्लाई भी हो जाएगी।

इसके बाद बाकी काम को पूरा करने के लिए 5 महीनों का टारगेट फिक्स किया गया है। अब बात की जाए मेट्रो ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को मिलने वाली फैसिलिटी की तो हर स्टेशन पर सेंसर लगाए जाएंगे। इतना ही नहीं मेट्रो ट्रेन में बैठने वाले लोगों को स्टेशन की जानकारी भी मिलेगी। मेट्रो ट्रेन को ट्रैक करने के लिए भी कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है अगले सप्ताह से इंदौर में पटरियों का आना भी चालू हो जाएगा।

जिसके बाद मार्च महीने से इन्हें बिछाने का काम चालू हो सकता है, क्योंकि सितंबर तक सरकार ने ट्रायल रन की समय सीमा तय की है। गौरतलब है कि इस साल के आखिरी महीनों में विधानसभा चुनाव होना है जिसको लेकर भी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। ऐसे में प्रदेश की शिवराज सरकार इंदौर और भोपाल को विधानसभा चुनाव से पहले मेट्रो ट्रेन की सौगात देना चाहती है, जिसको लेकर कार्य जोर-शोर से चल रहा है।