MP में बंद नहीं होगी लाड़ली बहना योजना, दिग्गज मंत्री ने किया बड़ा ऐलान

Author Picture
By Raj RathorePublished On: April 15, 2025

मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना बंद नहीं की जाएगी और इसे निरंतर जारी रखा जाएगा। हर महीने 10 से 15 तारीख के बीच योजना की राशि पात्र महिलाओं के खातों में ट्रांसफर की जाएगी। यह अहम जानकारी एमपी के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी। उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल को सीएम डॉ. मोहन यादव मंडला से योजना की 23वीं किस्त जारी करेंगे।

कैबिनेट बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि सीएम मोहन यादव ने बैठक के शुरू होने से पहले कहा कि लाड़ली बहना योजना को लेकर लगातार भ्रम फैलाया जा रहा है, लेकिन यह योजना कभी बंद नहीं की जाएगी। राज्य सरकार इस योजना के तहत महिलाओं को लगातार राशि प्रदान करती रहेगी।

मंडला के टिकरवारा से सिंगल क्लिक से राशि जारी करने की प्रक्रिया

सीएम डॉ. मोहन यादव मंडला के टिकरवारा से सिंगल क्लिक के जरिए योजना की राशि जारी करेंगे। इस दौरान, सीएम 56 लाख लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 337 करोड़ रुपये और 25 लाख महिलाओं को गैस सिलेंडर के लिए 57 करोड़ रुपये भी जारी करेंगे।

कैश लिक्विडिटी सुनिश्चित करने के लिए नई तिथि की घोषणा

असल में, 10 तारीख को लाड़ली बहना योजना की राशि हस्तांतरित करने में एक समस्या आ रही थी, क्योंकि उसी दिन प्रदेश को केंद्रीय करों की लगभग 7 हजार करोड़ रुपये की राशि मिलती है। इस स्थिति को देखते हुए, वित्त विभाग ने कैश लिक्विडिटी बनाए रखने के लिए योजना की राशि 2-3 दिन बाद देने का प्रस्ताव रखा। यह भी बताया जा रहा है कि सीएम सचिवालय ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताई है।

16 अप्रैल को बहनों के खातों में आएंगे 1250 रुपए

लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त का लाखों महिलाएं बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। सामान्यतः यह राशि हर महीने 10 तारीख को खातों में आती है, लेकिन इस बार विलंब के कारण अफवाहें फैल गईं। सरकार ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया है कि 1250 रुपए की किस्त 16 अप्रैल को लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी।

योजना की किस्त अब 2-3 दिन की देरी से होगी जारी

एमपी वित्त विभाग के संबंधित अधिकारियों के अनुसार अब लाड़ली बहना योजना की राशि हर माह 10 तारीख के बजाय 2 से 3 दिन बाद खातों में ट्रांसफर की जाएगी। इस निर्णय पर सहमति बन चुकी है।