Ladli Behna Yojana: आज प्रदेश की करोड़ों लाड़ली बहनों को मिलेगा तोहफा, CM मोहन यादव ट्रांसफर करेंगे योजना की 9वीं किस्‍त

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: February 10, 2024

Ladli Behna Yojana: आज लाड़ली बहना योजना की फरवरी महीने की 10 तारीख है। एक बार फिर से बहनों के खाते में योजना की क़िस्त ट्रांसफर की जाएगी। बता दें CM सीएम मोहन यादव ने बीते शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी है। ऐसे में CM यादव ‘लाड़ली बहना योजना’ के अंतर्गत 1.29 करोड़ बहनों के खाते में 1576 रुपए की धनराशि ट्रांसफर करेंगे। बताया जा रहा है सीएम बनने के बाद मोहन यादव को ये दूसरा मौका है जब वो लाड़ली बहनों को खाते में राशि डालेंगे।

बता दें CM यादव ने अपने ट्विटर (X)हैंडल पर पाेस्‍ट शेयर कर कहा है कि ‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार बहनों के सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसी श्रृंखला में कल प्रदेश की लाड़ली बहनों के खातों में ‘लाड़ली बहना योजना’ की 9वीं किस्‍त हस्तांतरित की जा रही है। डबल इंजन की सरकार महिलाओं को आत्‍मनिर्भर एवं सशक्‍त बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।’