Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहनों को सीएम देंगे सौगात, गुरुवार को जारी होगी 24वीं किस्त-गैस रिफिलिंग की राशि, खाते में आएंगे 1250 रुपए

अब इस योजना के तहत लाभार्थियों के खाते में 1250 रुपए की दर से सालाना 15000 रूपए का भुगतान किया जाता है। अब तक इस योजना के तहत 23वीं किस्त की राशि का अंतरण किया जा चुका है

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Published:

Ladli Behna Yojana 24th Installments : करोड़ लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी है। दरअसल मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत मोहन सरकार 15 तारीख को इस योजना से जुड़ी 24वीं किस्त की राशि लाभार्थियों के खाते में भेजने वाली है। 24वीं किस्त के 1250 रुपए सीधे लाभार्थियों के खाते में डीबीटी माध्यम से भेजे जाएंगे। हितग्राहियों को गैस रिफिलिंग योजना के तहत भी मिलने वाले 450 रूपए का भुगतान किया जाएगा। जिसका सीधा-सीधा लाभ प्रदेश की करोड़ लाड़ली बहनों को होना है।

सीधी जिले को मिलेगी करोड़ों की सौगात 

इसके साथ ही 25 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग की राशि भी जारी की जाएगी। इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा X पर पोस्ट करके दी गई है। मुख्यमंत्री बहनों से संवाद भी करेंगे और इसके साथ ही सीधी जिले को करोड़ों की सौगात भी देने वाले हैं।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा ” सशक्त बहन, समृद्धि मध्य प्रदेश”

प्रत्येक हितग्राही के खाते में भेजे जाएंगे 1250 रुपए

ऐसे में कल सीधी जिले से आयोजित होने वाले कार्यक्रम में लाड़ली बहन योजना की 24वीं किस्त के 1250 रुपए प्रत्येक हितग्राही के खाते में भेजे जाएंगे। बैंक खातों में DBT के माध्यम से उन्हें यह राशि भेजी जाएगी। सभी लाड़ली बहनों को मुख्यमंत्री ने शुभकामनाएं भी दी है। लाड़ली बहना योजना की किस्त के पैसे आमतौर पर हर महीने की 10 तारीख को बहनों के खाते में भेजे जाते थे लेकिन अप्रैल 2025 से तारीख में बदलाव कर दिया गया है।

ऐसे में हर महीने की 15 तारीख के आसपास लाड़ली बहनों के खाते में राशि भेजी जाएगी। वहीं अप्रैल में 16 तारीख को 23वीं किस्त के 1250 रुपए लाड़ली बहनों के खाते में भेजे गए थे। अब 24वीं किस्त को 15 मई को जारी किया जाना है। मार्च 2025 तक हर महीने की 1 से 10 तारीख के बीच योजना की राशि जारी कर दी जाती थी। फिलहाल राशि बढ़ाने और नए नाम जोड़ने पर कोई सहमति नहीं बनी है।

कब शुरू हुई योजना ?

बता दे कि इस योजना को पिछले शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा मई 2023 में शुरू किया गया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करना उनके जीवन को बेहतर करना है। इस योजना के तहत 21 से 60 उम्र की विवाहित महिलाओं को 1000 रूपए देने का फैसला किया गया था। जिसकी पहली किस्त 10 जून 2023 को जारी की गई थी।

हालांकि रक्षाबंधन पर इसे बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया था। अब इस योजना के तहत लाभार्थियों के खाते में 1250 रुपए की दर से सालाना 15000 रूपए का भुगतान किया जाता है। अब तक इस योजना के तहत 23वीं किस्त की राशि का अंतरण किया जा चुका है जबकि 24वीं किस्त गुरुवार 15 मई को लाभार्थी महिलाओं के खाते में भेजी जाएगी। इसके अलावा उन्हें गैस रिफिलिंग योजना के तहत भी मिलने वाले 450 रूपए का भुगतान किया जाएगा।