खाचरोद को मिली शिक्षा की बड़ी सौगात, सीएम यादव ने किया 35 करोड़ के सांदीपनी स्कूल का लोकार्पण

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: January 2, 2026
mp cabinet

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को खाचरोद दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने 35 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सांदीपनी स्कूल का विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा, खेल और रोजगार के क्षेत्र में निरंतर सशक्त कदम उठा रही है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यालय में शिक्षण कार्य के लिए नए शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा और विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराया जा सकेगा।

दो साल में तैयार हुआ सांदीपनी स्कूल

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि सांदीपनी स्कूल का निर्माण करीब दो साल में पूरा किया गया है। यह विद्यालय लगभग 3500 विद्यार्थियों को शिक्षण सुविधा प्रदान करने में सक्षम है। यहां नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक की शिक्षा दी जाएगी, जबकि प्रवेश आसपास के पांच किलोमीटर क्षेत्र में रहने वाले बच्चों को मिलेगा।

खाचरोद को मिला फूड पार्क और स्टेडियम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खाचरोद में फूड पार्क और अत्याधुनिक स्टेडियम के निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि फूड पार्क से क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, वहीं स्टेडियम खिलाड़ियों को अपनी क्षमता और प्रतिभा को आगे बढ़ाने का मंच प्रदान करेगा।