इंदौर में केरल के नगर निगम कमिश्नर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: October 18, 2023

इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि केरल के नगर निगम के कमिश्नर साजिद कुमार इंदौर आए हुए थे और कनाडा क्षेत्र में एक होटल में रुके हुए थे, लेकिन उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जैसे ही इस बात की जानकारी सामने आई वैसे ही हड़कंप मच गया।


पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुड़ गई है प्रारंभिक जांच में बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक आने की वजह से नगर निगम कमिश्नर की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि नगर निगम कमिश्नर रात को जब अपने कमरे में गए उसके बाद सुबह देर तक जब बाहर नहीं आए इसके बाद होटल के स्टाफ ने दरवाजा ठोककर उन्हें उठाने की कोशिश की।

लेकिन जब अंदर जाकर देखा तो वह मृत अवस्था में पड़े हुए थे इस बात की जानकारी फौरन पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि इंदौर की स्वच्छता के बारे में जानकारी लेने के लिए केरल के नगर निगम कमिश्नर इंदौर आए हुए थे, लेकिन सुबह उनकी मौत की खबर आने के बाद हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।