भोपाल: मध्य प्रदेश में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहने का सख्त संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अनुशासन में न रहने वाले कार्यकर्ताओं को पार्टी छोड़नी होगी।
पटवारी ने कार्यकर्ताओं से कहा कांग्रेस के एक-एक जन को पार्टी की विचारधारा के साथ अपने धर्म, कर्म और भाषा से व्यवहार करना चाहिए। अनुशासन की भावना को लेकर पार्टी गंभीर है। अनुशासनहीनता किसी भी पार्टी के लिए बर्दाश्त करने जैसी नहीं है। पटवारी का यह बयान मध्य प्रदेश में कांग्रेस में चल रहे घमासान के बीच आया है।
पार्टी के कुछ नेता पटवारी के नेतृत्व से नाखुश हैं और उनके खिलाफ बगावत की तैयारी कर रहे हैं। पटवारी ने इस बगावत को दबाने के लिए सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी है कि अगर वे अनुशासन में नहीं रहे तो उन्हें पार्टी छोड़नी होगी।