कल आएगी बहनों के बैंक अकाउंट में लाड़ली बहना योजना की किस्त, CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: October 4, 2024

इस बार 5 अक्टूबर शनिवार को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की किस्त 1.29 करोड़ बहनों के खाते में आ जाएगी। दमोह जिले के लिए सिंग्रामपुर में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन कार्यक्रम से सीएम मोहन यादव सिंगल क्लिक से खाते में 1250 रुपये भेजेंगे।

लाड़ली बहना योजना की किस्त नवरात्र और दशहरे के त्योहार को देखते हुए इस बार जल्दी जारी की जा रही है। शनिवार को दमोह जिले के सिंग्रामपुर में मध्य प्रदेश कैबिनेट की बैठक होगी। इसके साथ ही ही यहां लाड़ली बहना सम्मेलन का आयोजन भी किया गया है। सीएम मोहन यादव इसमें लाड़ली बहनों से चर्चा करेंगे। इस दौरान वे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की हितग्राही बहनों के खाते में भी राशि ट्रांसफर करेंगे।