मध्यप्रदेश में मंत्री विजयवर्गीय की पहल, शहरों के लिए अब “वन सिटी-वन मैप” का नवाचार

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: February 23, 2024

भोपाल : मध्यप्रदेश का नगरीय विकास एवं आवास विभाग प्रदेश के नगरीय निकायों में आमजन की सुविधा के लिए एक अभिनव पहल करने जा रहा है। इसके तहत प्रदेश में ‘वन सिटी-वन मैप’ डिजिटल प्रोग्राम संचालित किए जाने का निर्णय लिया गया है। अर्बन डाटा एनालिटिक्स सेंटर के माध्यम से प्रदेश के सभी शहरों का पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर डिजिटल तरीके से देखा जा सकेगा।


प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी ने विभाग के इस निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन के तहत कार्य करते हुए हम हम मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी के नेतृत्व में प्रदेश में वन सिटी—वन मैप प्रोग्राम का नवाचार करने जा रहे हैं। इस डिजिटल प्रोग्राम के माध्यम से नागरिक अपने शहर से जुड़ी जानकारियां सिंगल पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही अपने सुझाव भी सरकार तक पहुंचा सकेंग

भोपाल में होगा सेंटर
अर्बन डाटा एनालिटिक सेंटर (जीआईएस आधारित) को भोपाल में नगरीय प्रशासन एवं विकास, पालिका भवन के कार्यालय में स्थापित किया जाएगा। यह सेंटर विभाग के डाटा की प्रोसेसिंग करते हुए डिजिटल इंडिया पहल में अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करेगा।

विभाग की पहल से ये होंगे लाभ
1. नगरीय निकायों के हर शहर के लिए “वन सिटी-वन मैप” का निर्माण किया जाएगा, जिसके जरिए लोग शहर के पूरे इंफास्ट्रक्चर की जानकारी सिंगल मैप से प्राप्त कर सकेंगे। निकाय मैप और डाटा के विश्लेषण के आधार पर नागरिकों के लिए और प्रभावी योजनाएं बना सकेंगे।
2. लोग शहरी क्षेत्र से जुड़ी सुविधाएं जैसे सड़कों, शहरी परिवहन व्यवस्था, सम्पत्तियों, पानी की पाइप लाइन, सीवरेज पाइप लाइन, शौचालय आदि की जानकारी डिजिटल माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे।
3. इस प्रोग्राम से शहरी नियोजन और शहरी क्षेत्र में होने वाली निर्माण गतिविधियों पर सैटेलाइट/ड्रोन इमेज के माध्यम से निगरानी रखी जा सकेगी। प्रदेश की सभी सम्पत्तियों की जियो लोकेशन और सम्पत्ति आई.डी के साथ मैप पर चिन्हित किया जा सकेगा।