राजपाल टोयोटा के नए मालिक बने इंदौर के मशहूर कारोबारी विनोद अग्रवाल, जानिए कितने करोड़ में हुई डील

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: February 10, 2023

इंदौर। देश के मशहूर उद्योगपति और इंदौर के कोल कारोबारी विनोद अग्रवाल ने राजपाल अभिकरण प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, अग्रवाल रियल सिटी प्राइवेट लिमिटेड ने राजपाल अभिकरण प्राइवेट लिमिटेड का A.B रोड स्थित 21,110 स्क्वेयर फीट का प्लॉट 22 करोड़ 61 लाख 33 हजार मे NCLT के माध्यम से खरीदा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, ये प्लॉट स्टेट बैंक ऑफ इंदौर के पास गिरवी रखा गया था। सिर्फ इतना ही नहीं राजपाल अभिकरण स्टेट बैंक ऑफ इंदौर का 19 करोड़ 21 लाख का लोन डिफाल्टर घोषित हो चुका था। इसको खरीदने के बाद अब विनोद अग्रवाल और प्रमोद श्रीवास्तव राजपाल अभिकरण प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नए डायरेक्टर बन गए है।

राजपाल टोयोटा के नए मालिक बने इंदौर के मशहूर कारोबारी विनोद अग्रवाल, जानिए कितने करोड़ में हुई डील

Also Read – IMD Rain Alert: इन 10 जिलों में तेज हवाएं बदलेगी मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

जानकारी के लिए आपको बता दे कि, A.B रोड देवास नाका के पास स्थित टोयोटा कारो का शोरूम राजपाल अभिकरण प्राइवेट लिमिटेड के मालिक राकेश राजपाल, अशोक राजपाल और सवि राजपाल के द्वारा संचालित किया जाता था।