बड़वाह में नदी के किनारे पिकनिक मना रहे थे इंदौर के परिवार, अचानक आए सैलाब में बही 13 कार

Author Picture
By Diksha BhanupriyPublished On: August 7, 2022

खरगोन जिले के बड़वाह के पास काटकूट नदी में अचानक आई बाढ़ मुसीबत का सबब बन गई. अचानक आई इस बाढ़ में 13 लग्जरी कार डूब गई. 3 कार तो पानी में बहते हुए काफी आगे चली गई. इंदौर से यहां कुछ परिवार पिकनिक मनाने के लिए कार से पहुंचे थे और अचानक ही यह घटना हो गई.

जब यह घटना हुई उस वक्त कोई टेबल कुर्सी पर बैठकर खाना खा रहा था तो कोई खाली नदी में कार घुमा रहा था. अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने लगा और कोई भी संभल नहीं पाया. सभी अपना सारा सामान और कार छोड़ते हुए तुरंत ही वहां से भाग गए. पानी का बहाव इतना तेज था कि कार और सारा सामान तिनकों की तरह वहां से बह गया.

Must Read- जल्द किया जाएगा इंदौर नगर निगम सभापति का ऐलान, सामने आए यह दावेदार

यह घटना रविवार दोपहर 3:30 बजे की है. अचानक हुई इस घटना का पता लगते ही सभी ग्रामीण वहां पर पहुंच गए और महा मौजूद लोगों की मदद करते हुए रस्सी के सहारे कारों को खींचकर बाहर निकाला. अच्छी बात यह रही कि इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है और सभी सुरक्षित हैं.

बड़वाह में नदी के किनारे पिकनिक मना रहे थे इंदौर के परिवार, अचानक आए सैलाब में बही 13 कार

घटना के बारे में जानकारी देते हुए बलवाड़ा टीआई एसआर चौहान ने बताया कि इंदौर से कुछ लोग अपने परिवार और बच्चों के साथ यहां पहुंचे थे और पिकनिक मना रहे थे. अचानक नदी के ऊपरी क्षेत्र में पानी भर गया और इन्हें का निकालने का मौका नहीं मिला जिसे 3 कारें में बह गई. 4 गाड़ियों को निकाला जा चुका है और अन्य 6 को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.