Indore Weather : अगले चार दिनों तक इंदौर में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Raj RathorePublished On: November 3, 2025
Indore Weather

Indore Weather : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर और आसपास के पश्चिमी जिलों में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। पिछले कुछ दिनों से छाए बादल और हल्की बूंदाबांदी का दौर अगले सप्ताह भी जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, अरब सागर से आ रही नमी के कारण मौसम में यह बदलाव आया है, जिसके चलते 6 नवंबर तक आसमान साफ होने की उम्मीद नहीं है।



शहर में दिन भर बादल छाए रहने और रुक-रुक कर हो रही फुहारों ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है। लोगों को अक्टूबर की गर्मी से राहत मिली है, लेकिन धूप के दर्शन के लिए अभी कुछ और दिन इंतजार करना होगा। यह बेमौसम बारिश जहां एक तरफ मौसम में ठंडक लेकर आई है, वहीं दूसरी ओर इसने दैनिक दिनचर्या को भी प्रभावित किया है।

अरब सागर से आ रही नमी बनी वजह

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बदलाव का मुख्य कारण अरब सागर के ऊपर बना एक सिस्टम है। वहां से लगातार आ रही नम हवाएं पश्चिमी मध्य प्रदेश के वायुमंडल में नमी बढ़ा रही हैं। इसी वजह से इंदौर, उज्जैन, धार और आसपास के इलाकों में बादल डेरा डाले हुए हैं और हल्की बारिश हो रही है। इस सिस्टम का असर अगले 4-5 दिनों तक बने रहने का अनुमान है।

कब तक ऐसा रहेगा मौसम?

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, बारिश का यह सिलसिला 6 नवंबर तक जारी रह सकता है। इस दौरान दिन और रात के तापमान में भी मामूली गिरावट दर्ज की जाएगी। हालांकि, 6 नवंबर के बाद मौसम के धीरे-धीरे साफ होने की उम्मीद है, जिसके बाद ही लोगों को खिली हुई धूप देखने को मिलेगी। इसके बाद रात के तापमान में भी गिरावट आएगी और ठंड का एहसास बढ़ेगा।