इंदौर: भारी वर्षा और तेज हवाओं के बीच बिजली सेवा के लिए सक्रिय रहे हजारों कर्मचारी

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: September 17, 2023

इंदौर। पिछले तीन दिनों से भारी वर्षा और शनिवार रात से तेज हवा के कारण कई जगह बिजली आपूर्ति व्यवस्था आंशिक रूप से प्रभावित हुई। इसके बाद भी पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के हजारों कर्मचारी मालवा-निमाड़ में बिजली सेवा के लिए गिरते पानी में रैनकोट पहनकर कार्य पर लगे रहे।


इंदौर: भारी वर्षा और तेज हवाओं के बीच बिजली सेवा के लिए सक्रिय रहे हजारों कर्मचारी

रविवार सुबह इंदौर में उज्जैन रोड स्थित अति उच्च दाब ग्रिड पर पानी भराने से कुछ देर आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित रही। कंपनी क्षेत्र के विभिन्न जिलों के पांच से ज्यादा ग्रिड पानी भराने से सुरक्षा कारणों से बंद करना पड़े। वहीं इंदौर शहर के सात ट्रांसफार्मर समेत कंपनी क्षेत्र के 50 से ज्यादा ट्रांसफार्मर जल जमाव के कारण सुरक्षा के लिहाज से बंद किए गए। पिछले तीन दिनों के दाैरान जोन व वितरण केंद्रों से जुड़े मालवा-निमाड़ के लगभग चार हजार कर्मचारियों ने अथक परिश्रम कर बिजली सेवाएं दी और प्रभावित आपूर्ति व्यवस्था को प्रयास कर कम से कम समय में ठीक कर सफलता प्राप्त की।

इंदौर: भारी वर्षा और तेज हवाओं के बीच बिजली सेवा के लिए सक्रिय रहे हजारों कर्मचारी

इंदौर शहर में शनिवार मध्य रात से रविवार शाम तक लगभग 16 जगह लाइनों पर पेड़ या उनकी शाखाएं गिरने से व्यवस्थाएं प्रभावित हुईं, जिन्हें ठीक किया गया। शनिवार व रविवार को इंदौर शहर की ढाई हजार से ज्यादा और कंपनी क्षेत्र की 15 हजार से ज्यादा शिकायतों का समाधान भी किया गया। कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर, मुख्य अभियंता एसआर बमनके, बीएल चौहान आदि ने विभिन्न जिलों के इंजीनियरों एवं बिजली कर्मचारियों से बात की व उनके समर्पण भाव की प्रशंसा भी की।