टेंपो से मेट्रो तक पहुंचा इंदौर, पहले सफर के हमसफर बने CM शिवराज

bhawna_ghamasan
Published:

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में शनिवार शाम से मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन शुरू हो गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गांधीनगर स्टेशन पर ट्रायल के लिए पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने हरी झंडी दिखाई। इतना ही नहीं खुद सीएम ने कोच में बैठकर गांधीनगर से सुपर कॉरिडोर स्टेशन 3 तक 6 किमी का सफर तय किया।

टेंपो से मेट्रो तक पहुंचा इंदौर, पहले सफर के हमसफर बने CM शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद कोच में बैठकर सुपर कॉरिडोर स्टेशन 3 तक सफर किया और मेट्रो को लेकर चर्चा भी की। शिवराज सिंह चौहान पायलट केबिन में भी पहुंचे। वहां खड़े होकर बाहर का नाजारा देखा। इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अलग अन्दाज़ में मैट्रो के ट्रायल रन के दौरान सफ़र करते हुए सैल्फ़ी ली।

टेंपो से मेट्रो तक पहुंचा इंदौर, पहले सफर के हमसफर बने CM शिवराज

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, अब मेट्रो का यह ट्रायल लगातार चलेगा, उसके बाद आम लोग मेट्रो ट्रेन में बैठ सकेंगे। सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि इंदौर में टेंपो से मेट्रो तक का सफर काफी रोमांचक रहा। शिवराज सिंह ने कहा कि मेट्रो केवल इंदौर तक नहीं रहेगी। हमारा संकल्प है कि 2028 के सिंहस्थ में आप इंदौर से मेट्रो में बैठकर महाकाल बाबा के दर्शन करने जाएंगे। इंदौर शहर अब देश के मेट्रो सिटी वाले शहरों की गिनती में शामिल हो रहा है।