AICTSL का विशेष तोहफा, कल वुमंस डे पर इंदौर के सिटी बसों में फ्री में यात्रा कर सकेंगी महिलाएं

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर इंदौर में AICTSL ने महिलाओं को विशेष उपहार देते हुए 8 मार्च को सिटी बसों, आई बस और ई-बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस पहल की घोषणा करते हुए इसे महिलाओं के सम्मान में उठाया गया कदम बताया।

Abhishek Singh
Published:

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) ने महिलाओं के लिए विशेष उपहार की घोषणा की है। 8 मार्च को शहर की सभी सिटी बसों, आई बस और ई-बसों में महिलाएं बिना किराया दिए यात्रा कर सकेंगी। इस पहल की घोषणा शुक्रवार को महापौर और AICTSL बोर्ड अध्यक्ष पुष्यमित्र भार्गव ने की।

महापौर ने की घोषणा, सम्मान में उठाया कदम

हर साल की तरह इस बार भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर AICTSL ने बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं को 8 मार्च को निःशुल्क सफर की सौगात दी है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि 8 मार्च को महिलाओं के सम्मान में महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है। इंदौर में सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने वाली सभी महिलाएं, जो घरेलू जिम्मेदारियों के साथ-साथ समाज में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं, शनिवार को AICTSL की सभी बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी।

बिना टिकट यात्रा का लाभ

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुफ्त सफर की सुविधा मिलने से महिलाओं को न तो टिकट खरीदने की जरूरत होगी और न ही कोई पास दिखाना पड़ेगा। गौरतलब है कि इंदौर में AICTSL की बसों का उपयोग कामकाजी महिलाओं, युवतियों और बड़ी संख्या में छात्राओं द्वारा आवागमन के लिए किया जाता है।