‘नुक्कड़’ नाटक के जरिए पुलिस ने नागरिकों को दिलाई नशे से दूर रहने की शपथ

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 31, 2024

इन्दौर शहर में अवैध मादक पदार्थो की गतिविधियों तथा इनका नशा कर अपराध करने की प्रवृत्ति पर नियंत्रण तथा नशे के दुष्परिणाम के बारे में जागरूकता लाने एवं नशे की लत से लोगों को दूर करने के उद्देश्य से वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इन्दौर पुलिस द्वारा अवैध नशे को रोकनें के लिए लगातार नशे के अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है इसके साथ ही इस संबंध में जागरूकता लाने हेतु समय-समय पर विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है।

'नुक्कड़' नाटक के जरिए पुलिस ने नागरिकों को दिलाई नशे से दूर रहने की शपथ

इसी कड़ी मे पुलिस उपायुक्त ज़ोन-1 विनोद मीना द्वारा नगरीय जोन -1 में नशे के विरुद्ध कार्यवाही के लिए शुरू किए गए कार्यक्रम व हेल्प डेस्क “नया सवेरा-एक नई शुरूआत” के तहत आज दिनांक 31.05.24 को अति. पुलिस उपायुक्त ज़ोन-01 आलोक शर्मा के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त मल्हारगंज विवेक सिंह अपनी टीम के साथ, थाना एरोड्रम क्षेत्र अंतर्गत कलानी नगर मजदूर चौराहे पर उपस्थित मजदूरों के मध्य ब्रह्मकुमारी ईश्वरी विश्व विद्यालय के माध्यम से नशा मुक्ति के संबंध में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। जिसमें उपस्थित आमजन एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक सहित लगभग 300 की संख्या में उपस्थित रहे।

'नुक्कड़' नाटक के जरिए पुलिस ने नागरिकों को दिलाई नशे से दूर रहने की शपथ

कार्यक्रम के दौरान एसीपी मल्हारगंज विवेक सिंह चौहान द्वारा नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी जाकर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान “नया सवेरा एक नई शुरुआत” तथा नशा मुक्ति के लिए नशा के खिलाफ जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर” 7049108852″ के बारे में बताया और उपस्थित नागरिक एवं मजदूरों के समूह के साथ नशे से दूर रहने व नशा मुक्ति की शपथ भी ली।

'नुक्कड़' नाटक के जरिए पुलिस ने नागरिकों को दिलाई नशे से दूर रहने की शपथ

इस अवसर पर टीम द्वारा नशे के दुष्परिणामों को दर्शाता एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया तथा नशे के दुष्प्रभावों को लेकर एक चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिनके माध्यम से भी सभी को बताया कि, नशे के कारण स्वयं के साथ साथ आपके परिजनों का जीवन भी किस प्रकार बर्बाद हो जाता है, आदि दुष्प्रभावों के बारे में बताते हुए, लोगों को जागरूक किया गया।