Indore News : भाजपा का साप्ताहिक जनजागरण अभियान सम्पन्न

Shivani Rathore
Published:

इंदौर : भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिये भारतीय जनता पार्टी के नेतागण, जनप्रतिनिधि एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं के द्वारा पूरे सप्ताह अभियान के रूप में कार्य करते हुए आमजन के बीच लगातार शहर के प्रमुख स्थानों तथा भीड़ भरे बाजारों में जनजागरण किया गया।

आज संगठन के द्वारा तय किये गये साप्ताहिक जनजागरण अभियान के समापन पर जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठजनों एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं के द्वारा आमजन के बीच जनजागरण करते हुए सभी को आगाह किया कि अभी हम कोरोना संक्रमण काल से मुक्त नहीं हुए है, अभी यह बिमारी पूरी तरह से हमारे बीच से गई नहीं है। अभी हम सभी को पूरी सावधानी रखते हुए घर से निकलते समय मास्क आवश्यक रूप से लगाकर ही निकलना है। इसी के साथ पूर्व की तरह ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए आपस में दो गज की दूरी बनाकर रखना है।Indore News : भाजपा का साप्ताहिक जनजागरण अभियान सम्पन्नआपने बताया कि आज से लगभग शहर अनलॉक हो गया है अब हमें ज्यादा सावधानी रखते हुए बहुत आवश्यक हो तो ही घर से निकलना है। जो काम फोन आदि माध्यमों से संपन्न हो जाये। उन्हें घर से ही करना है। हम सभी शहरवासी इस महामारी से बचने के लिये जितनी सावधानी बरतेंगे उतना ही बचेंगे। प्रदेश संगठन के द्वारा निर्देशित साप्ताहिक जनजागरण अभियान का आज समापन अवश्य हुआ लेकिन हमारे जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठजनों एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं के द्वारा आगे भी इस संक्रमण बिमारी से बचने के लिये आमजन के बीच जनजागरण और जरूरतमंदों के बीच सेवा कार्य जारी रहेंगे।Indore News : भाजपा का साप्ताहिक जनजागरण अभियान सम्पन्नसाप्ताहिक जनजागरण अभियान में प्रमुख रूप से भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे, बाबूसिंह रघुवंशी, सांसद शंकर लालवानी, केबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, सुश्री उषा ठाकुर, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती विधायक महेन्द्र हार्डिया, रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़, आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा, सुदर्शन गुप्ता, मधु वर्मा, उमेश शर्मा, गोविन्द मालू, मुकेशसिंह राजावत, गणेश गोयल, घनश्याम शेर, कमल बाघेला, जेपी मूलचंदानी, जयदीप जैन, अभिषेक बबलू शर्मा, हरप्रीतसिंह बक्षी, जयंत भिसे, नानूराम कुमावत, सोनू राठौर, गोलू शुक्ला, संदीप दूबे, देवकीनंदन तिवारी, मुकेश मंगल, कमल वर्मा, सविता पटेल, सविता अखण्ड, गायत्री गोगडे, वीणा शर्मा, शैलजा मिश्रा, जयश्री जातेगांवकर, उमाशशि शर्मा, सूरज कैरो, हरिनारायण यादव, ललित पोरवाल, विजय मालानी, सेम पावरी, पदमा भोजे, मनस्वी पाटीदार, ज्योति पंडित, प्रकाश राठौर, राजेश शिरोड़कर, मंजूर एहमद, लक्ष्मीनारायण साहू, अजयसिंह नरूका, दिलीप शर्मा, शोभा गर्ग, राजेन्द्र राठौर, चन्दू शिन्दे, संतोष गौर, अश्विन शुक्ला, सुधीर देड़गे, बलराम वर्मा, गंगाराम यादव, राजा कोठारी सहित सभी मंडल अध्यक्ष व अन्य प्रमुख कार्यकर्ताओं के द्वारा जनजागरण अभियान चलाते हुए कोरोना महामारी से बचने का आग्रह किया।