Indore News : पूरे एमपी में भीषण गर्मी पड़ रही है। जबर्दस्त गर्मी के कारण ट्यूबवेल सूख गए हैं ।हालांकि शहर के लाखों लोग पीने के पानी के लिए टैंकर के माध्यम से पानी का वितरण कराया जा रहा है। गुरुवार को शहर की जल वितरण व्यवस्था का जायज़ा लेने महापौर पुष्यमित्र भार्गव जल नियंत्रण कक्ष बिजलपुर पहुँचे जहां उनके साथ जल और ड्रेनेज प्रभारी अभिषेक शर्मा बबलू पार्षद ओ पी आर्य एडिशन्स कमिश्नर अभिलाष मिश्रा जल अधीक्षण यंत्री संजीव श्रीवास्तव सहित विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी मोजूद रहे।
महापौर ने अधिकारियों से जल वितरण की वर्तमान स्तिथि के साथ पानी की टंकियों की भी जानकारी ली। बिजलपुर नियंत्रण कक्ष से इंदौर के पूर्व पश्चिम सहित पूरे शहर में जल वितरण व्यवस्था के लिए 108 टंकियाँ कंट्रोल की जाती है जो लगातार जल वितरण कर शहर की पेयजल व्यवस्था की पूर्ति करती है।
![इंदौर में पानी की किल्लत, महापौर बोले- नई टंकियों से करे पानी वितरण 5](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2024/05/mayor.jpg)
महापौर ने इंदौर को भीषण गर्मी में पेयजल के लिए पानी की टंकी ,टैंकर एवं लाइन के माध्यम से जल आपूर्ति में कोई परेशानी न हो इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए व्यवस्था पर निगरानी रखने की बात भी कही। साथ ही नवलखा सहित एक अन्य नवीन पानी की टंकी से जल वितरण व्यवस्था शुरू करने के निर्देश भी दिये। फ़िलहाल शहर में नगर निगम द्वारा 450 से ज्यादा टैंकरों से पानी बांटा जा रहा है।